Advertisment

राहुल गांधी का वार, असम को नागपुर, दिल्ली से नहीं चलने देंगे

भाजपा के गुंडों ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा, राहुल ने पूछा कुछ चुनिंदा पत्रकारों के लिए ही अधिकार याद आएँगे क्या ?

Advertisment

Rahul Gandhi's attack : will not allow Assam to run from Nagpur, Delhi

Advertisment

असम विधानसभा चुनाव 2021

Advertisment

गुवाहाटी, 1 अप्रैल 2021. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर अपने हमले को जारी रखते हुए बुधवार को दोहराया कि असम को नागपुर और दिल्ली से नियंत्रित नहीं किया जाएगा, क्योंकि केवल असम के लोग राज्य चलाने के हकदार हैं।

Advertisment

राहुल ने असम में पिछली चुनावी रैलियों में आरोप लगाया था कि 'नागपुर सेना' राष्ट्र को नियंत्रित कर रही है। इसकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई भाजपा नेताओं ने आलोचना की थी।

Advertisment

कामरूप और नलबाड़ी जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है और जीएसटी (माल और सेवा कर) और विमुद्रीकरण की शुरुआत करके देशभर में लोगों को परेशान किया है, और अब यह तीन कृषि कानून पेश कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

श्री गांधी ने दावा किया कि असम में अधिकतम बेरोजगारी थी और नोटबंदी व जीएसटी के कारण रोजगार के क्षेत्र में और गिरावट आई है जबकि सरकार अरबपतियों को भारी आर्थिक राहत दे रही है।

Advertisment

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने दोस्तों को हवाईअड्डों, चाय बागानों और तेल क्षेत्रों की तरह देश की मूल्यवान संपत्ति दे रही है।

उन्होंने कहा,

"प्रत्येक राज्य में, भाजपा आग लगती है (नफरत फैलाती है) .. उनका एकमात्र उद्देश्य अपनी संपत्ति को अपने लोगों को देने के लिए उन्हें ले जाना है। उन्होंने कहा कि असम के संसाधनों और धन का उपयोग असमियों को करना चाहिए।"

कांग्रेस ने असम में पांच साल में युवाओं को पांच लाख सरकारी नौकरियां, 200 यूनिट प्रति घर मुफ्त बिजली, चाय बागान श्रमिकों को 365 रुपये दिहाड़ी और गृहणियों को 2,000 रुपये प्रतिमाह के अलावा राज्य में सीएए को लागू नहीं करने की गारंटी का वादा किया है।

https://twitter.com/INCIndia/status/1377249440868618240

Advertisment
सदस्यता लें