नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2022: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है। राहुल गांधी ने इस दौरान लाल किले से कार्यकर्ताओं-और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
Advertisment
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर घेरा। इस दौरान दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड के बीच टी-शर्ट पहनकर पैदल मार्च करने के सवालों का भी राहुल गांधी ने जवाब दिया।
Advertisment
टी-शर्ट पहनकर पैदल मार्च करने पर क्या बोले राहुल गांधी
Advertisment
राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया वाले मुझसे पूछ रहे थे कि मुझे ठंड नहीं लगती क्या? मेरा कहना है कि ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते? मजदूर से क्यों नहीं पूछते? हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते? फिर ये भी कहते हैं कि देखो ये 2800 किलोमीटर पैदल चल लिया। तो मेरा कहना है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है। पूरा हिंदुस्तान चलता है, जिंदगी भर चलता है। किसान-मजदूर चलते हैं। हमने कोई बड़ा काम नहीं किया है। किसान जिंदगी में शायद 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार किलोमीटर चल लेता है।
Advertisment
श्री गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, कुछ उद्योगपतियों की सरकार है। मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं। जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं। ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं। इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं। हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये (किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं, तो इनको धकेलकर निकला दिया जाता है।