/hastakshep-prod/media/post_banners/NR11uVaULa0cMvizoc55.jpg)
नई दिल्ली, 13 जुलाई 2020. देश में कोविड-19 से निपटने में बुरी तरह विफल रही केंद्र सरकार पर सवाल करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा वर्तमान महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना की स्थिति को लेकर सवाल उठाये हैं और पूछा कि क्या इस लड़ाई में हमारी स्थिति अच्छी है।
श्री गांधी ने भारत, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, न्यूज़ीलैंड सहित कुछ देशों में कोरोना के मामलों को लेकर एक तुलनात्मक ग्राफ दिया है और भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार से सवाल किया है।
कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी का आंकड़ा देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया,
‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?''
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में आज सर्वाधिक 28,701 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,78,254 और इसके मृतकों की संख्या 23,174 हो गई है।
उधर श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर सवाल उठाया।
श्रीमती गांधी ने कहा, “उप्र में पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले 10 जुलाई - 1347 ,11 जुलाई - 1403 ,12 जुलाई - 1388। लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है। ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’।”
"India at good position in #COVID19 battle?" pic.twitter.com/HAJz7En6Wo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2020
उप्र: पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले
10 July - 1347
11 July - 1403
12 July - 1388लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।
‘मर्ज़ बढ़ता गया
ज्यों ज्यों दवा की’ pic.twitter.com/swuFuPcHjc— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 13, 2020