Advertisment

कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या और प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या पर राहुल-प्रियंका ने योगी को लिया निशाने पर

author-image
hastakshep
03 Jul 2020
जामिया फायरिंग पर बोलीं प्रियंका - भाजपा सरकार के मंत्री भड़काऊ बयान देंगे तो यही होगा, जवाब दें पीएम मोदी

Rahul-Priyanka takes on Yogi for killing policemen in Kanpur and four people of same family in Prayagraj

Advertisment

लखनऊ, 03 जुलाई 2020. उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों की हत्या और प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगीराज पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया,

“यू.पी. में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी?

Advertisment

मेरी शोक संवेदनाएँ मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया

“कानपुर की भयावह घटना की खबर आई ही थी कि प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। गाजियाबाद में पिता-पुत्री की हत्या कर दी गई।

Advertisment

उप्र में अपराधियों का इस तरह हावी हो जाना असामान्य है। इस #जंगलराज को देखते हुए जवाबदेही तो फिक्स करनी ही होगी।”

उन्होंने ट्वीट किया,

"बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए।

Advertisment

यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं।

यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है।

कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद  उन्हें सख़्त  कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

Advertisment

आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है।

कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद  उन्हें सख़्त  कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।"

Advertisment

Advertisment

&list=PLPPV9EVwmBzDCsVa1l3GbLFn2PrUUDDLz&index=11

Advertisment
सदस्यता लें