Rahul told Congressmen - 'System' is a failure, so leave all political work and help only the public
Advertisment
नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2021. कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है। ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड की कमी से लोग असमय काल-कवलित हो रहे हैं। ऐसे समय में भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियां कर रहे हैं, तब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि ‘सिस्टम’ फ़ेल है, इसलिए सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें
Advertisment
राहुल गांधी ने ट्वीट किया,
Advertisment
“‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है:
Advertisment
इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें।
Advertisment
कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।“
Advertisment
इससे पहले कल श्री गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें।
उन्होंने ट्वीट किया था,
“सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें।
आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा।