नई दिल्ली, 19 अप्रैल 2021. कोरोना की दूसरी लहर के बीच बुरी तरह से विफल केंद्र सरकार और उत्सवजीवी प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सोशल मीडिया उबल रहा है। इस समय भारत में दो हैश टैग #श्मशानमंत्रीमोदी #ResignModi ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि इन हैश टैग के विरोध में #Nation_With_Modi भी ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इसका असर फीका है।
आइए देखते हैं ट्विटराती क्या लिख रहे हैं –
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें