Rihai Manch asked DGP to take legal action against BJP MLA
लखनऊ, 17 अप्रैल 2020 : भाजपा विधायक सहेंद्र सिंह चौहान द्वारा फेसबुक पर साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने को लेकर रिहाई मंच ने डीजीपी यूपी से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव के पत्र का मजमून निम्न है –
प्रति,
पुलिस महानिदेशक
उत्तर प्रदेश, शासन
लखनऊ
महोदय,
आपका ध्यान फेसबुक पर सहेंद्र सिंह चौहान विधायक छपरौली विधानसभा क्षेत्र 50 उत्तर प्रदेश की पोस्ट दिनांक 15 अप्रैल 2020 समय 11.13 की ओर आकर्षित कराना है. उक्त पोस्ट पर सहेंद्र सिंह चौहान ने अपनी वीडियोग्राफी के साथ अपील किया है. उक्त अपील द्वारा साशय हिंदुओं में मुसलमानों के प्रति विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से कहा है कि जमाती समुदाय के लोगों को चीनी मिल, बैंक में जाने से रोका जाए तथा सब्जी बेचने वालों को अपने बीच आने से रोका जाए. उक्त अपील से जमाती के नाम पर किसी भी मुसलमान पर हमला होने का खतरा बन गया है जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है.
अतः निवेदन है कि उक्त सहेंद्र सिंह चौहान के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें.
नोट- आपके अवलोकनार्थ तथा विचारार्थ फेसबुक लिंक- https://www.facebook.com/100042305910498/posts/217500423003487/?flite=scwspnss&extid=nkM3hlZvpnHzqLga
द्वारा-
राजीव यादव
महासचिव, रिहाई मंच
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें