Roshni, daughter of arrested YES bank founder Rana Kapoor, stopped at Mumbai airport
Advertisment
मुंबई, 8 मार्च 2020 . यस बैंक के गिरफ्तार संस्थापक राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को रविवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया।
डूईट अर्बन वेंचर्स इंडिया प्रा. लि. की निदेशक रोशनी लंदन के लिए उड़ान पकड़ने की तैयारी में थी।
राणा कपूर के परिवार के सदस्यों के खिलाफ लुक आउट नोटिस (Look out notice against family members of Rana Kapoor) जारी होने की वजह से रोशनी को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोशनी कपूर की कंपनी डीयूवीआईपीएल ईडी की जांच के रडार पर है। ईडी ने दीवान हाउसिंग धन शोधन मामले में उनके पिता राणा कपूर को रविवार सुबह गिरफ्तार किया। राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है।