Advertisment

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में चंद्रशेखर की पदयात्रा की पदयात्री

author-image
hastakshep
23 Sep 2022
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में चंद्रशेखर की पदयात्रा की पदयात्री

चंद्रशेखर जी की गयी पदयात्रा में शामिल रहीं रोज़लिन जी भारत यात्री शाहनवाज़ आलम के साथ. रोज़लिन जी पूर्व प्रधान मंत्री श्री चंद्रशेखर जी द्वारा कन्याकुमारी से दिल्ली तक की 1983 में की गयी पदयात्रा में शामिल रही थीं।

Advertisment

पूर्व प्रधान मंत्री श्री चंद्रशेखर जी द्वारा कन्याकुमारी से दिल्ली तक की 1983 में की गयी पदयात्रा में शामिल रहीं रोज़लिन जी ने फोन पर कहा था कि कल मुलाक़ात होगी तो आज वो अंगामेली के मेडिसिटी कंवेंशन सेन्टर में मिलने आयीं.

Advertisment

कल भारत जोड़ो पदयात्रा के स्वागत में लगे जनता दल के बैनर पर चंद्रशेखर जी की फोटो देख कर मैं फोटो लेने के लिए रुका तो उनके नेता नेल्सन जी यह जान कर बहुत खुश हुए कि मैं बलिया का हूँ. उन्होंने नम्बर लिया और रात को उनकी बहन रोज़लिन जी का फोन आया. उन्होंने कहा कि बलिया से आये हैं तो बिना मिले नहीं जाना है.

Advertisment

रोज़लिन जी उस पदयात्रा से जुड़े कई दस्तावेज़, चंद्रशेखर जी द्वारा इनको लिखे गए पत्र और पुराने अखबार लायी थीं. जब तक चंद्रशेखर ज़िंदा रहे ये उनके चुनावों में बलिया आती रहीं. उस पद यात्रा के लोग साल में एक बार किसी जगह मिलते भी हैं. उनका कहना है कि हज़ारों किताबें पढ़ कर भी वो ज्ञान नहीं मिलता जो ऐसे पदयात्रा से मिलता है. सुनें उनसे बातचीत.

Advertisment

शाहनवाज़ आलम

Advertisment
चंद्रशेखर जी की गयी पदयात्रा में शामिल रहीं रोज़लिन जी भारत यात्री शाहनवाज़ आलम के साथ.

Advertisment

Roslin ji with Shahnawaz Alam Bharat Yatri of Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra. Roslyn ji was involved in the padyatra undertaken by former Prime Minister Shri Chandrashekhar ji from Kanyakumari to Delhi in 1983.

रोज़लिन जी पूर्व प्रधान मंत्री श्री चंद्रशेखर जी द्वारा कन्याकुमारी से दिल्ली तक की 1983 में की गयी पदयात्रा में शामिल रही थीं।

Advertisment
सदस्यता लें