Rubika Liaquat breaks her pledge and "public curfew", trending on Twitter #RubikaLiyaquat
Advertisment
नई दिल्ली, 22 मार्च 2020. चर्चित और लोकप्रिय एंकर रूबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) इस समय ट्विटर पर सुर्खी बनी हुई हैं, दरअसल उन्होंने खुद से लिया संकल्प और “जनता कर्फ्यू” को तोड़ा।
रूबिका ने · Mar 19 को ट्वीट किया था,
“मैं ये संकल्प लेती हूं कि कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में मुझसे जो बन पड़ेगा,करूंगी। रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक घर पर ही रहूंगी। मैं ख़ुद को किसी भी क़ीमत पर संक्रमित नहीं होने दूंगी। महामारी के इस वक़्त में संयम मेरी सबसे बड़ी ताक़त होगी।“
Advertisment
लेकिन कल रात यानी 21 मार्च को ही उन्होंने अपना संकल्प तोड़ते हुए ट्वीट किया,
“कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। जनता कर्फ़्यू होगा। ज़्यादातर मीडियाकर्मी घर पर रहेंगे,किसी को तो दफ़्तर में रहना होगा। ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। सुबह 5 बजे ऑफ़िस का रुख़ होगा। कर्तव्य के चलते अब कल ऑफ़िस ही मेरा घर होगा। #JantaCurfew सलामत रहिए और रखिए”
रूबिका यूं तो मोदी प्रशंसक एंकर के रूप में जानी जाती हैं, लेकिन जब भी वह विशेष रिपोर्टिंग करती हैं, विरोधी भी उनकी प्रशंसा करते हैं। होली के दिन मध्य प्रदेश एपिसोड को लेकर की गई उनकी रिपोर्टिंग उनके माथे पर सजी बिन्दी काफी पसंद की गई।
Advertisment
कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। जनता कर्फ़्यू होगा। ज़्यादातर मीडियाकर्मी घर पर रहेंगे,किसी को तो दफ़्तर में रहना होगा। ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। सुबह 5 बजे ऑफ़िस का रुख़ होगा। कर्तव्य के चलते अब कल ऑफ़िस ही मेरा घर होगा। #JantaCurfew सलामत रहिए और रखिए ? https://t.co/HqgtDdmz38