Advertisment

पास हो या फेल हो यह हमारे हुनर की बात है...

कैसे कहूं आंसुओं से ना आओ बार-बार कैसे कहूं आंसुओं से ना आओ बार-बार मम्मी नहीं आएगी चाहे पुकारो कितनी बार कैसे छुपाऊं अपने इमोशंस को इतनी बार

author-image
hastakshep
02 Jul 2023
Priya Mehrotra

प्रिया मेहरोत्रा

मैं हूं वह हवा ...

Advertisment

उड़ान  आसमान पर...

ना कोई रूप ना कोई रंग अपनी दुनिया में मगन...

ना कोई भेद ना कोई भाव बस यह खुला आसमान

Advertisment

मौसम कुछ भी हो सर्द गर्म या भारी वर्षा

मेरा तो काम है बस चलते रहना

बस चलते रहना...🌸🌸..

Advertisment

नारी तेरे रूप अनेक

कभी ना कभी बेटी कभी बहन तो कभी पत्नी

हर रूप में तेरे फर्ज अनेक

Advertisment

समझे जो इनकी कीमत

वह सच में है महानता की मूरत...

दे शक्ति भगवान सभी नारियों को रोशन करें🌸

Advertisment

घर आंगन और समाज

पॉजिटिविटी लाए नेगेटिविटी हटाए

नारी तेरे रूप अनेक.. नारी तेरे रूप अनेक

Advertisment

🙏🏻🌸🙏🏻

बेवजह यह दिल ना रोता है ना हंसता है

तकदीर जो सिखाती है वह सिर्फ सीखता है

Advertisment

यह अपने ही लोग होते हैं

जो अक्सर हर शिक्षा देते हैं

सच है शायद यह जीवन तो हर दिन एक इम्तिहान है

पास हो या फेल हो यह हमारे हुनर की बात है...

🌸🙏🏻🌸

बाहर निकली तो बारिश को देखा

ऐसा लगा दिल को

तेरी बातों की गहराईयां समझ आईं

यह बूंदें भी शायद कुछ संदेश ले आईं

शोर है ठंडी हवा में जैसे कोई पुकार है

मानो यह काले बादल नहीं मेरे मन का कोई अधूरा पैगाम है

🌸🙏🏻🌸

कैसे कहूं आंसुओं से ना आओ बार-बार

कैसे कहूं आंसुओं से ना आओ बार-बार

मम्मी नहीं आएगी

चाहे पुकारो कितनी बार

कैसे छुपाऊं अपने इमोशंस को इतनी बार

मम्मी तुम ही समझाओ

मेरे इस नादान मन को इस बार🌸🌸

प्रिया मेहरोत्रा

Advertisment
सदस्यता लें