Samsung Galaxy S21 Plus can have thin bezels with flat display
Samsung is expected to release its latest flagship devices in January
नई दिल्ली, 14 दिसंबर 2020. सूचनाओं के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज (Samsung Galaxy S21) को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके एक नए वीडियो में गैलेक्सी एस21 प्लस मॉडल की झलक मिलती है, जिसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है और फ्लैट डिस्प्ले के पास पतले बेजल्स नजर आ रहे हैं।
Mobile and gadgets
एक रिपोर्ट के मुताबिक, “यह वीडियो फोन के पीछे के बारे में बहुत जानकारी नहीं देता है।”
गैलेक्सी एस21 के 3 मॉडल्स के जनवरी में आने की आशा है, ये स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा मॉडल हैं। एस21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच का होगा और अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा।
कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज में अमेरिका और दक्षिण कोरिया में स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट की सुविधा होगी। वहीं भारत जैसे अन्य बाजारों में एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर होगा।
फोन के 5जी होने की उम्मीद है। साथ ही एस21 और प्लस दोनों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 है, वहीं अल्ट्रा में वाई-फाई 6 ई के साथ है।
गैलेक्सी एस21 प्लस मॉडल फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा केवल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में आएगा।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें