सीएम बनने को उतावले सिंधिया बोले सत्यमेव जयते तो आचार्य ने दिया जवाब, आज आपकी कृपा से “असत्य” की जीत हो गयी, बधाई हो

hastakshep
21 Mar 2020
सीएम बनने को उतावले सिंधिया बोले सत्यमेव जयते तो आचार्य ने दिया जवाब, आज आपकी कृपा से “असत्य” की जीत हो गयी, बधाई हो

Scindia tweeted Satyamev Jayate

नई दिल्ली, 21 मार्च 2020. मध्य प्रदेश की सियासत में रोज नए रंग देखने को मिल रहे हैं। बकौल शिवराज सिंह कांग्रेस के विभीषण ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे पर सत्यमेव जयते कहा तो कांग्रेस नेता व हिन्दू धर्मगुरू आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने नहले पर दहला मारा।

दरअसल मुख्यमंत्री बनने को उतावले और अपने पल्ले कुल 22 विधायक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया,

“मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते।”

इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने उत्तर दिया,

“चुनाव में तो “सत्य”

ही जीता था महाराज,लेकिन आज आपकी कृपा से “असत्य” की जीत हो गयी, बधाई हो.”

अगला आर्टिकल