जातियों पर टिप्पणी का मकसद कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाना है- शाहनवाज़ आलम
Advertisment
स्वामी प्रसाद मौर्य को चाहिए कि अपनी बेटी को संसद से इस्तीफा दिलवा दें
Advertisment
लखनऊ, 10 फरवरी 2023. अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि सपा और भाजपा के नेता आपसी सहमति से जातिवादी टिप्पणियां करके राजनीतिक बहस का स्तर गिरा रहे हैं, इसका कुल मकसद मोदी सरकार पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से लोगों का ध्यान हटाना है.
Advertisment
आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मनुवाद पर रोज़ टिप्पणी कर रहे हैं अगर उन्हें सचमुच मनुवाद से दिक़्क़त होती तो अपनी बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या जी से इस्तीफा दिलवा चुके होते. उन्होंने कहा कि स्वामी जी को मनुवाद के बारे में इतना ज्ञान भाजपा में मन्त्री रहते क्यों नहीं आया यह भी लोगों को बताना चाहिए.
Advertisment
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमानों को समझना चाहिए कि जातिवाद पर बयानबाज़ी का पूरा खेल ही अदानी के भ्रष्टाचार पर घिरी मोदी सरकार को ऐसी बहसों से राहत पहुँचाना है. और ऐसे कामों के लिए अगंभीर छवि वाले विपक्षी नेताओं को भाजपा ने लगा रखा है. यह नहीं भूलना चाहिए कि यही स्वामी प्रसाद मौर्या जी भाजपा में रहते हुए मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया करते थे.
Advertisment
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मोहन भागवत के जिस बयान से पूरा प्रकरण शुरू हुआ उसमें उन्होंने यह भी कहा था कि युवा सरकारी नौकरियों के पीछे न भागें. लेकिन सपा के नेता रोजगार के सवाल पर भागवत को घेरने के बजाए जाति पर बहस करने लगे. जबकि मोदी को युवाओं का वोट ही इसलिए मिला था कि उन्होंने हर साल युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था.
Advertisment
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश यादव अपने को शूद्र बताकर मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बाद उसके गंगा जल से धोये जाने पर तो सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि 2012 में सपा के पक्ष में जनादेश आने और उनके मुख्यमन्त्री का शपथ लेने तक 11 जगहों पर उनके कार्यकर्ताओं ने किस विचारधारा के तहत दलितों के घर जलाए थे.
अडानी को बचाने के लिए स्वामी प्रसाद और अखिलेश यादव कर रहे भाजपा की मदद? hastakshep