Advertisment

सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ, निफ्टी 12,874 पर बंद

author-image
hastakshep
17 Nov 2020
सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ, निफ्टी 12,874 पर बंद

Advertisment

Share Market Today | शेयर बाजार आज बंद

Advertisment

मुंबई, 17 नवंबर 2020. भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में मंगलवार को तेजी के रुझानों के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक (Key sensory index) फिर एक नई ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से 314.73 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 43,952.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 93.95 अंकों यानी 0.74 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,874.20 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स पहली बार 44,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर रिकॉर्ड 44,161.16 तक उछला और निफ्टी भी 12,934 तक चढ़ा जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

Advertisment

बंबई स्टॉक एक्सचेंज की ताजा खबर | Latest news of Bombay Stock Exchange

Advertisment

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 457.87 अंकों यानी 1.05 फीसदी की उछाल के साथ 44,095.85 पर खुला और 44,161.16 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 43,699.22 रहा।

Advertisment

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ताजा खबर | National Stock Exchange's latest news

Advertisment

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 152.25 अंकों यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 12,932.50 पर खुला और 12,934.05 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,847.65 रहा।

Advertisment

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 171.82 अंकों यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 16,147.07 पर बंद हुआ स्मॉलकैप सूचकांक 139.42 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 15,909.62 पर ठहरा।

Sensex's fastest five stocks

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही, जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (6.24 फीसदी), एसबीआईएन (4.59 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.81 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.62 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.50 फीसदी) शामिल रहे।

Sensex's biggest five stocks decline

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (2.69 फीसदी), एचसीएलटेक (1.87 फीसदी), ओएनजीसी (1.86 फीसदी), इन्फोसिस (0.85 फीसदी) और आईटीसी (0.72 फीसदी) शामिल रहे।

BSE's five fastest sectors

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 12 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि पांच में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में औद्योगिक (2.27 फीसदी), धातु (2.11 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.99 फीसदी),वित्त (1.88 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (1.88 फीसदी) शामिल रहे।





Five sectors with the biggest decline of BSE

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में तेल व गैस (1.08 फीसदी), हेल्थकेयर (0.74 फीसदी), आईटी (0.50 फीसदी), टेक (0.42 फीसदी) और ऊर्जा (0.39 फीसदी) शामिल रहे।

Advertisment
सदस्यता लें