नई दिल्ली, 21 नवंबर. छठ महापर्व यूँ तो समाप्त हो गया है, लेकिन छठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाइन जारी हैं। फेसबुक पर शैली आनंद टॉकीज “Shelly anand talkies on Facebook” पर आज रात मॉडल और अभिनेत्री नीता निगम अपनी प्रस्तुति देंगी।
Advertisment
शैली आनंद टॉकीज की संचालिका शैली आनंद ने महापर्व छठ की शुभकामनायें देते हुए बताया कि आज के "मल्हार" नीता निगम जी अपनी सुरीली आवाज़ में मधुर चुनिंदा गीत प्रस्तुत करेंगी और सहभागिता करेंगे , वरिष्ठ सहित्यकार व लेखक (IPS) अखिलेश निगम।