भारी ऑनलाइन ट्रैफिक के चलते विफल हुए यूपीआई भुगतान

hastakshep
01 Jan 2023
भारी ऑनलाइन ट्रैफिक के चलते विफल हुए यूपीआई भुगतान भारी ऑनलाइन ट्रैफिक के चलते विफल हुए यूपीआई भुगतान

नई दिल्ली, 1 जनवरी 2023. नव वर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर देश भर में हजारों खरीदार अधर में लटक गए, क्योंकि भारी ऑनलाइन ट्रैफिक के कारण यूपीआई-आधारित भुगतान विफल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीआई आधारित सेवाओं का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओँ को बीते साल 2022 की अंतिम संध्या पर भुगतान भेजने और प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

कई उपभोक्ताओं ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस मुद्दे की शिकायत की। जहां एक उपयोगकर्ता ने पूछा, क्या केवल मैं ही यूपीआई भुगतान त्रुटियों का सामना कर रहा हूं?, दूसरे ने कहा, यूपीआई भुगतान पिछले 1 घंटे से काम नहीं कर रहा है।

डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार 53 प्रतिशत लोगों ने अपने यूपीआई एप्लिकेशन के साथ समस्या की शिकायत की। 37 प्रतिशत ने भुगतान के दौरान समस्या की शिकायत की और 11 प्रतिशत ने बताया कि उन्हें धन हस्तांतरण में समस्या का सामना करना पड़ा।

हालांकि शुरुआती दिक्कतों के बाद अब यूपीआई भुगतान फिर से शुरू हो गया है।

यूपीआई क्या है?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface यूपीआई) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित एक भुगतान प्रणाली है। यह रीयल-टाइम में तुरंत फंड ट्रांसफर करने का एक तरीका है।

https://twitter.com/ideepakmathur/status/1609470041896128512

https://twitter.com/MohdRiy786/status/1609468235711385607

https://twitter.com/Indra_Nil_/status/1609467294798974976

https://twitter.com/UPI_NPCI/status/1609464760600346624

Shoppers distressed as UPI payments fail on eve of New year 2023

Morning Bulletin | टॉप 10 न्यूज 01 January | आज सुबह तक की मुख्य खबरें | ब्रेकिंग न्यूज | hastakshep

अगला आर्टिकल