Advertisment

तो कांग्रेस से नाराज हार्दिक पटेल होंगे ‘आप’ में शामिल?

author-image
hastakshep
15 Apr 2022
हार्दिक पटेल ने पूछा, ये भाजपा वाले कौन से ग्रह से आए है, जिनकी बातें उनके अलावा कोई ओर नहीं समझ पाता

Advertisment

So Hardik Patel angry with Congress will join AAP?

Advertisment

नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2022: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपनी मूर्छा से बाहर ही नहीं निकल पा रही है। ऐसे समय में जब देश की राजनीति जबर्दस्त तरीके से नए मोड़ ले रही है कांग्रेस नेतृत्व पुराने लेटलतीफी के ढर्रे पर ही चल रहा है। अब गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के पार्टी छोड़ने की अटकलों बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है।

Advertisment

हार्दिक पटेल के बयान से निकले थे कयास

Advertisment

गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपने एक बयान में कहा था कि उनकी स्थिति पार्टी में उस नए दूल्हे जैसी है, जिसकी नसबंदी करा दी गई हो।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पटेल ने कहा था, मुझे इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि मुझे इसके बारे में बुरा लगता है। गुजरात कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि मैं पार्टी छोड़ दूं। मुझे इसका अधिक दुख है कि मैंने राहुल गांधी को कई बार इस स्थिति के बारे में बताया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisment

लोगों ने हार्दिक पटेल को पूछ-पूछ कर बीमार कर दिया!

Advertisment

तमाम चर्चाओं के बीच हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर लिखा, अफवाह थी की मेरी तबियत खराब है, लोगों ने पूछ-पूछ के बीमार कर दिया।

हालांकि इसके बाद हार्दिक पटेल ने इस पर स्पष्टीकरण भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक पार्टी को श्रेष्ठ देने का काम किया है और वे आगे भी यही करने वाले हैं।

https://twitter.com/HardikPatel_/status/1514866558853693446

हार्दिक ने ट्वीट किया, अगर सच बोलना अपराध है, तो आप मुझे गुनाहगार समझिए। गुजरात की जनता उनसे उम्मीद करती है। और हम उस उम्मीद पर खरे न उतर सके, तो फिर इस नेतागीरी का मतलब क्या हैं ! मैंने आज तक पार्टी को श्रेष्ठ देने का काम किया है और आगे भी करने वाला हूं। पद के मोहताज नही काम के भूखे हैं।

क्या कांग्रेस छोड़ेंगे हार्दिक पटेल?

पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी में छोटी-मोटी लड़ाइयां होती रहेंगी, लेकिन सबको मिलकर गुजरात को बेहतर बनाना है। फैसले जितना जल्दी संभव हो, लिए जाने चाहिए। हार्दिक पटेल ने कहा, मैंने अभी तक अपना 100 फीसदी कांग्रेस को दिया है और आने वाले दिनों में भी ऐसा ही करता रहूंगा। हम गुजरात में बेहतर विकास करेंगे।

https://twitter.com/HardikPatel_/status/1514594755929251848

इस बीच आम आदमी पार्टी ने हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आप के केन्द्रीय नेतृत्व से उन्हें पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है, जिसके बाद आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा कि अगर हार्दिक पटेल को कांग्रेस पसंद नहीं है, तो उन्हें आप जैसी समान विचारधारा वाली पार्टी में शामिल होना चाहिए।

Advertisment
सदस्यता लें