Advertisment

दिल्ली में दंगे : सोशल मीडिया ने किया एंटी सोशल काम !

author-image
hastakshep
26 Feb 2020
दिल्ली में दंगे : सोशल मीडिया ने किया एंटी सोशल काम !

सोशल मीडिया ने दिल्ली में भड़काई दंगे की आग Social media triggered riots in Delhi

Advertisment

सोशल मीडिया की जवाबदेही तय होना ज़रूरी, केंद्र सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट बनाये सख़्त कानून

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा (President Donald Trump's visit to India) के दौरान CAA-NRC को लेकर दंगा भड़काने का कार्य सोशल मीडिया को हथियार बनाकर किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से दंगा भड़काने के लिये फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर अफ़वाह फैलाकर लोगों को भड़काने का कार्य किया गया।

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में फैली हिंसा ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है। रविवार को सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने के बाद भड़की हिंसा लगातार तीन दिनों तक जारी रही। अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च कर दंगा प्रभावित इलाकों में शांति बहाल कराने की कोशिश की है।

Advertisment

इस दंगे को भड़काने की सबसे बड़ी वजह सोशल मीडिया है जिस पर कंट्रोल करने के लिए अभी तक कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

हालात यह हैं अब तक सोशल मीडिया पर तरह-तरह के भ्रामक और भड़काऊ संदेश भेजे जा रहे हैं जिससे दोबारा दंगे भड़क सकते हैं। प्रशासन की ओर से इसे रोकने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। सामान्यतः ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया क्षेत्र से इंटरनेट सेवा बाधित करने जैसे उपाय अपनाए जाते हैं।

जाफराबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों का भी आरोप है कि कुछ स्थानीय नेताओं ने अपने ट्विटर और फेसबुक पेजों से आपत्तिजनक बयानबाजी की जिसकी वजह से हिंसा फैली। अगर इनके जरिए लोगों की भावनाओं को नहीं भड़काया गया होता तो हिंसा की ये आग नहीं फैलती।

Advertisment
एक सोशल मीडिया संदेश में कहा गया है कि रविवार को ही कुछ धार्मिक स्थलों से एक समुदाय विशेष के बारे में आपत्तिजनक अपील की गई थी जिसके बाद लोगों की भावनाएं भड़क गईं और दंगाई सड़कों पर उतर आए। हालांकि, चेकिंग के दौरान ऐसा कोई संदेश किसी धार्मिक स्थल से जारी होने की बात सामने नहीं आई।

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौजपुर और अन्य इलाकों में हुई हिंसा के दौरान हुई पत्थरबाजी में मौत हो गई थी। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं और माना जा रहा है कि इसी खबर के बाद और हिंसा भड़क गई। इसी खबर के पीछे शरारती तत्वों ने एक गलत खबर चलाना शुरू कर दिया। इस खबर में दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के भी दंगों के दौरान मौत होने की बात कही गई। जबकि यह सच्चाई नहीं है। संदेश में जिस अधिकारी की बात कही गई थी उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, सोमवार को उनका एक ऑपरेशन हुआ था। अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत बिल्कुल ठीक है और वे स्वास्थ्य में सुधार कर रहे हैं।

इसी प्रकार के कई अन्य संदेश भी सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे हैं। दूसरी जगहों की अलग घटनाओं के वीडियो भी दिल्ली के बताकर फैलाए जा रहे हैं जिससे लोगों की भावनाएं भड़क रही हैं। लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है। आपत्तिजनक संदेश वाले एकाउंट को बंद करने के लिए भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Advertisment
सोशल मीडिया की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर सोशल मीडिया को यदि हम यूं ही निरंकुश होने के लिये छोड़ देते हैं तो इस तरह की घटना बार बार होती रहेंगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत यात्रा के दौरान दंगे भड़का कर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। अब समय आ गया है कि सर्वोच्च न्यायालय एवं केंद्र सरकार सोशल मीडिया की जवाबदेही तय करे। देश की छवि बिगाड़ने वालों के लिये भी सख़्त सज़ा का प्रावधान होना चाहिये। सोशल मीडिया पर गलत सूचना पोस्ट करने वाला व्यक्ति के लिये जब तक सज़ा का प्रावधान नहीं किया जाता तब तक दिल्ली जैसी घटना पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है।

शाहनवाज़ हसन

लेखक पत्रकार हैं।

Advertisment
Advertisment
Subscribe