Some memories, some poems, some songs on Shelly Anand Talkies
नई दिल्ली, 20 जनवरी। लेखिका और कवयित्री शैली आनंद के फेसबुक पेज Shelly anand talkies पर आगामी 21 जनवरी 2021 को “कुछ यादें, कुछ कविता, कुछ गीत” कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध गायक और कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।
यह जानकारी देते हुए शैली आनंद ने बताया कि संगीत निर्देशक नौशाद स्पेशल इस लाइव कार्यक्रम में गायक राजेश भगत और गायिका श्वेता आनंद अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मुकेश चंद्र श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि होंगे।
https://www.facebook.com/writershellyanand पेज पर होने वाले इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा।
Donate to Hastakshep
नोट - हम किसी भी राजनीतिक दल या समूह से संबद्ध नहीं हैं। हमारा कोई कॉरपोरेट, राजनीतिक दल, एनजीओ, कोई जिंदाबाद-मुर्दाबाद ट्रस्ट या बौद्धिक समूह स्पाँसर नहीं है, लेकिन हम निष्पक्ष या तटस्थ नहीं हैं। हम जनता के पैरोकार हैं। हम अपनी विचारधारा पर किसी भी प्रकार के दबाव को स्वीकार नहीं करते हैं। इसलिए, यदि आप हमारी आर्थिक मदद करते हैं, तो हम उसके बदले में किसी भी तरह के दबाव को स्वीकार नहीं करेंगे।