शैली आनंद टॉकीज़ पर कुछ यादें, कुछ कविता, कुछ गीत में 21 को नौशाद स्पेशल

author-image
hastakshep
20 Jan 2021
शैली आनंद टॉकीज़ पर कुछ यादें, कुछ कविता, कुछ गीत में 21 को नौशाद स्पेशल

Some memories, some poems, some songs on Shelly Anand Talkies

नई दिल्ली, 20 जनवरी। लेखिका और कवयित्री शैली आनंद के फेसबुक पेज Shelly anand talkies पर आगामी 21 जनवरी 2021 को “कुछ यादें, कुछ कविता, कुछ गीत” कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध गायक और कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।

यह जानकारी देते हुए शैली आनंद ने बताया कि संगीत निर्देशक नौशाद स्पेशल इस लाइव कार्यक्रम में गायक राजेश भगत और गायिका श्वेता आनंद अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मुकेश चंद्र श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि होंगे।

https://www.facebook.com/writershellyanand पेज पर होने वाले इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा।





Subscribe