Advertisment

Special Ops 1.5 Review in Hindi : हनी ट्रैप और रॉ के इर्दगिर्द बुनी गई हिम्मत स्टोरी

author-image
Guest writer
09 Dec 2021
New Update
ओटीटी पर्दे पर प्रेम, दंगे और हत्याओं का 'ग्रहण'

Advertisment

स्पेशल ऑप्स 1.5 रिव्यू हिंदी में

Advertisment

द हिम्मत स्टोरी : नाम से ही कोई स्पेशल नही बन जाता

Advertisment

शुरुआत से ही फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक किसी जासूसी फ़िल्म के लिए उपयुक्त लगता है और साथ में जिन कोणों का प्रयोग कर दृश्य दिखाए गए हैं वो लाजवाब हैं.

Advertisment

युक्रेन की खूबसूरती पर आपका दिल आ जाएगा.

Advertisment

Special Ops की सफलता को दोहराने की उम्मीद में बनाई गई Special Ops 1.5

Advertisment

विपक्ष नेता के साथ हिम्मत सिंह बने के के मेनन का संवाद सुनने लायक है तो अब्बास बने विनय पाठक का

Advertisment

'कभी- कभी दूसरों से लड़ना आसान होता है और अपने लिए लड़ना सबसे मुश्किल' जैसे कुछ संवाद भी अच्छे हैं.

वेब सीरीज़ पूरी तरह से के के मेनन की है जिनका अभिनय ठीक कहा जा सकता है. विनय पाठक, काली प्रसाद मुखर्जी जैसे दिग्गज भी वेब सीरीज़ में हैं पर उनके साथ वेब सीरीज़ के अन्य कलाकारों के पास करने के लिए ज़्यादा कुछ बचा नही है.

कई अभिनेताओं के डूबते कैरियर को पुनर्जीवन दे दिया ओटीटी ने

आफताब को फिर से देखना अच्छा लगा है, ओटीटी ने कई अभिनेताओं के डूबते कैरियर को फिर से जान दी है.

कहानी हनी ट्रैप और रॉ के इर्दगिर्द बुनी गई है, यह विषय मनोरंजन क्षेत्र में हमेशा सुपरहिट रहा है, पर इस विषय पर बनी इस वेब सीरीज़ को ठीक तरह से सम्पादित नहीं किया गया और कहानी में भी बड़ा झोल है.

वेब सीरीज़ में एक बार चीनी लड़की की बात तो करी जाती है पर फ़िर वो गायब है, हिम्मत अपनी गर्लफ्रेंड सरोज को क्यों कैद कर जाते हैं और फिर क्यों मार देते हैं वो समझ नहीं आता.

जिस आसानी से हर कोई अपने टार्गेट तक पहुंच रहा था, उससे तो लगा जासूसी करना पांचवी पास मानुष के लिए भी आसान काम है.

अगर आपके पास टाइम पास करने के साधन बिल्कुल ही ख़त्म हो गए हैं और तीन-चार दिन तक आप कुछ नहीं देख पाए तब एक बार यह वेब सीरीज़ देखी जा सकती है.

निर्देशक- नीरज पांडे

निर्माता- शीतल भाटिया

लेखक- नीरज पांडे ,दीपक किंगरानी, बेनज़ीर अली फ़िदा

छायांकन- सुधीर पलसाने, अरविंद सिंह

संगीतकार- अद्वैत नेमलेकर

संपादक- प्रवीण काथिकुलोठी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

कलाकार- के के मेनन, विनय पाठक, आफताब शिवदासानी, ऐश्वर्या सुष्मिता

रेटिंग- 2.5/5

समीक्षक- हिमांशु जोशी

Advertisment
सदस्यता लें