Advertisment

आपदा में अवसर : बधाई दो ? अच्छे दिनों में स्पूतनिक वैक्सीन की कीमत 948 पर जीएसटी लेगी मोदी सरकार

author-image
hastakshep
14 May 2021
New Update
कोविड -19 और नैदानिक चिकित्सा का अंत, जैसा कि हम जानते हैं : ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर का लेख

Advertisment

हैदराबाद में दी गई स्पूतनिक की पहली खुराक, कीमत 948 प्लस जीएसटी

Advertisment

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस) । डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने शुक्रवार को घोषणा की कि स्पूतनिक वी वैक्सीन की आयातित खुराक की पहली खेप (Sputnik V Vaccine Rollout In India) जो 1 मई को भारत में उतरी थी, उसे सेंट्रल ड्रग लेबोरटरी, कसौली से 13 मई को नियामक मंजूरी मिल गई है। एक सीमित पायलट के हिस्से के रूप में, वैक्सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंग शुरू हो गई है और शुक्रवार को हैदराबाद में वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।

Advertisment

Sputnik V Launch In India : All You Need To Know About ...

Advertisment

आने वाले महीनों में आयातित खुराक की और खेप आने की उम्मीद है। इसके बाद स्पूतनिक वी वैक्सीन की आपूर्ति (Sputnik V Vaccine Supply) भारतीय मैन्युफैक्च रिंग पार्टनर्स से शुरू होगी।

Advertisment

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीके की आयातित खुराक की कीमत वर्तमान में 948 रुपये और 5 प्रतिशत जीएसटी प्रति खुराक के एमआरपी पर है। वहीं स्थानीय आपूर्ति शुरू होने पर कीमत कम होने की उम्मीद है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी सुचारू और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत में अपने छह विनिर्माण भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है।

Advertisment

डॉ रेड्डीज राष्ट्रीय टीकाकरण प्रयास के हिस्से के रूप में स्पूतनिक वी वैक्सीन की व्यापक संभव पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भारत में सरकारी और निजी क्षेत्र के हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा। यह भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर रास्ता तलाशने की कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि है।

Vaccination is our most effective tool in our fight against COVID-19.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जी.वी. प्रसाद, सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, ने कहा,

"भारत में बढ़ते मामलों के साथ, कोविड -19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकाकरण हमारा सबसे प्रभावी उपकरण है। भारत में टीकाकरण अभियान में योगदान करना और भारतीयों को स्वस्थ्य और सुरक्षित रखना अभी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Advertisment
सदस्यता लें