Advertisment

एमपीएलएडी योजना निलंबित करने को स्टालिन ने बताया अलोकतांत्रिक

author-image
hastakshep
08 Apr 2020
New Update
एमपीएलएडी योजना निलंबित करने को स्टालिन ने बताया अलोकतांत्रिक

Stalin said to suspend MPLAD scheme undemocratic

Advertisment

चेन्नई, 8 अप्रैल 2020 : डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा है कि केंद्र सरकार का सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास-MP Local Area Development (एमपीएलएडी) योजना को दो साल के लिए निलंबित करना एक गैरलोकतांत्रिक निर्णय है।

मंगलवार को एक बयान जारी कर स्टालिन ने कहा कि एमपीएलएडी योजना सांसदों के लिए कोई भत्ता नहीं है, बल्कि क्षेत्र के लोगों की जरूरत की योजनाओं के लिए फंड होता है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए राहत कार्यो हेतु अतिरिक्त फंड आवंटित करने के बदले मौजूदा फंड को वापस लेना सांसदों की फजीहत कराने जैसा है, जो कि लोकतांत्रिक नहीं है।

स्टालिन ने तमिलनाडु को कोविड-19 के लिए केंद्र सरकार द्वारा मात्र 510 करोड़ रुपये आवंटित करने के पीछे के कारण पर भी सवाल उठाया है।

Advertisment
सदस्यता लें