Advertisment

योगीराज में अदालतों का स्थान राज्य प्रायोजित हिंसा ने ले लिया है - भाकपा

author-image
hastakshep
14 May 2021
वामपंथी ताली, लोटा और थाली नहीं बजायेंगे, क्योंकि दंगाई दंगे भड़काने को इस का इस्तेमाल करते रहे हैं

Advertisment

State-sponsored violence has replaced courts in Yogi Raj - CPI

Advertisment

लखनऊ, 14 मई 2021 - शासन ड्रामेबाजी से नहीं नेक प्रयासों से चलता है। यूपी की कानून व्यवस्था इस बात का ठोस प्रमाण है।

Advertisment

ये तीखी प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने व्यक्त की।

Advertisment

एक प्रेस बयान में भाकपा राज्य सचिव मंडल ने कहा कि यूपी सरकार कोविड से तबाही रोकने में तो विफल है ही, कानून व्यवस्था भी ध्वस्त पड़ी है। चित्रकूट की जेल के भीतर प्रायोजित गैंगवार के चलते 3 लोगों की हत्या हो गयी। योगीराज में अदालतों का स्थान राज्य प्रायोजित हिंसा ने ले लिया है।

Advertisment

भाकपा ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। पंचायत चुनावों की रंजिश में आये दिन हत्यायें हो रही हैं। दुराचार की वारदातें और ऊपर से पुलिसिया लापरवाही पीड़ादायक है। दवाओं, इलाजी सामान और जरूरी सामान की काला बाजारी जारी है। अब किलेनुमा जेल के अन्दर गोलीबारी और हत्यायें सुशासन के दाबों की धज्जियां बिखेर दीं हैं।

Advertisment

शासन के नाम पर ड्रामेबाजी चल रही है और प्रदेश की जनता सबकुछ झेल रही है।

Advertisment

भाकपा ने इस सब पर कड़ा विरोध जताया है।

Advertisment
सदस्यता लें