Sumaira Khan is doing bulletin from home
नई दिल्ली, 22 मार्च 2020. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील (Prime Minister Narendra Modi’s appeal for Janta curfew) का मीडिया संस्थानों पर कुछ ज्यादा ही असर हुआ है। हिंदी चैनल TV9 भारतवर्ष TV9Bharatvarsh की टीम आज अपने घरों से ही बुलेटिन का प्रसारण कर रही है। यह जानकारी स्वयं TV9 भारतवर्ष की प्राइम टाइम एंकर सुमैरा खान ने ट्विटर पर साझा की है।
उन्होंने ट्वीट किया
“आज tv9bharatvarsh ने बहुत जिम्मेदारी दिखाते हुए एक बड़ी कोशिश की है। आज हम अपने घर से बुलेटिन करेंगे। हम नरेंद्र मोदी पीएमओ इंडिया के साथ हैं। हम देश के साथ हैं #JantaCurfew में. आप भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं. #JantaCurfewMarch22”
सुमैरा खान देश की चुनिन्दा एंकर्स में शुमार की जाती हैं।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें