जनरल रावत को सुमन की पाती, सब्जी विक्रेताओं के ऊपर पुष्प वर्षा कराएं क्योंकि

hastakshep
02 May 2020
जनरल रावत को सुमन की पाती, सब्जी विक्रेताओं के ऊपर पुष्प वर्षा कराएं क्योंकि

Suman's letter to General Rawat, make flowers on vegetable vendors because

बाराबंकी, 02 मई, 2020. जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat, Chief of Defence Staff) को खुला खत लिखकर अपील की है कि सब्जी विक्रेताओं के ऊपर पुष्प वर्षा कराकर इनकी उत्कृष्ट सेवाओं को सम्मान दें।

खत का मजमून निम्नवत् है -

जनरल श्री बिपिन रावत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

भारत

महामहिम साहेब

सादर प्रणाम

Randhir Singh Suman CPI  हमारे यहाँ असली कोरोना योद्धा सब्जी विक्रेता हैं, जिन्होंने लाकडाउन में गाली डंडे व मुकदमें कायम करवा कर जनता को निर्बाध रूप से सब्जी उपलब्ध कराई है, जिससे संकट की घड़ी में भी भूखे लोगों का पेट भर रहा है, अन्यथा कोरोना से तो नहीं भूख लोग मर जाते।

इस महान सेवा के लिए सब्जी विक्रेताओं के ऊपर पुष्प वर्षा कराकर इनकी उत्कृष्ट सेवाओं को सम्मान देकर स्वयं सम्मानित महसूस करें।

सादर

आपका ही

रणधीर सिंह सुमन

अधिवक्ता

बाराबंकी

Does COVID-19 transmit through houseflies

अगला आर्टिकल