Advertisment

सुनो देखो इतिहास की सीली रिसी ईंटें क्या कहती हैं ?

author-image
hastakshep
08 Oct 2020
New Update
जहां हर मिनट में बलात्कार की घटनाएं होती हैं, वहां किस मुंह से कहें Happy World Daughters Day

Advertisment

एय औरतों जितनी हो, उतनी तो बचो

Advertisment

रोओ नहीं

Advertisment

चलो फिर से

Advertisment

तुम इतिहास रचो

Advertisment

झूठ है सब भारत में

Advertisment

तेरा सम्मान नहीं है

Advertisment

देवी के दर्जे हैं

तुममें जान नहीं है

आडम्बर पुरस्कारों के

अर्ज़ी फ़र्ज़ी वुमन डॉटर डे

युगों से अब तलक तो तुम

सिर्फ़ देह हो बस देह

आँखों के एक्सरों में खिंची

हर दफ़ा

एड़ी से चोटी

कुत्तों की आँखों में छिक जायें

ज्यूँ बोटी

तुम चुप

तुम्हारे साथ चुप

कँगूरों वाले खण्डहरों

का सच

लो फ़ैसले कड़े अब

कि यह नस्ल जाये बच

बेटी से रौशन हो

अब

एय वंश का उजालों

बेटों को चटाओ अफ़ीम

कोख में मार डालो

पुरूष कहाँ जने तूने ?

ईयां महापुरूष जने हैं

इनका कोई हल है

तो सिर्फ़ तेरे कने है

हैं पूजनीय

माइथॉलॉजी में

सब देवता सरीखे हैं

मगर सच तो ये है

सब दुमकटी सभ्यता के प्रतीक हैं

इनके झूठे ग़ुरूर ने

ताकत के सुरूर ने

सदियों से

मकड़जाल बुना है

ना जाने कितनी

अबोलियों का सच

दीवार चिना है

सुनो देखो

इतिहास की

सीली रिसी ईंटें क्या कहती हैं ?

दीवार के पीछे

आँखों की इक नदी

अब भी बहती हैं।

डॉ. कविता अरोरा

डॉ. कविता अरोरा (Dr. Kavita Arora) कवयित्री हैं, महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली समाजसेविका हैं और लोकगायिका हैं। समाजशास्त्र से परास्नातक और पीएचडी डॉ. कविता अरोरा शिक्षा प्राप्ति के समय से ही छात्र राजनीति से जुड़ी रही हैं।

डॉ. कविता अरोरा (Dr. Kavita Arora) कवयित्री हैं, महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली समाजसेविका हैं और लोकगायिका हैं। समाजशास्त्र से परास्नातक और पीएचडी डॉ. कविता अरोरा शिक्षा प्राप्ति के समय से ही छात्र राजनीति से जुड़ी रही हैं।

Advertisment
सदस्यता लें