नई दिल्ली, 04 फरवरी 2020. मोदीभक्त समझे जाने वाले एंकर अमीश देवगन ने जब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को ट्रोल करने का प्रयास किया तो स्वरा ने पलटकर विनम्रता से ऐसा उत्त्तर दिया कि देवगन को इसे समझने के लिए दिमाग के “आर-पार” जाना पड़ेगा।
दरअसल स्वरा ने समाचार एजेंसी एएनआई की एक ट्वीट जिसमें कहा गया था कि “कल दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में गोलीबारी करने वाले शख्स कपिल गुर्जर को दिल्ली की अदालत ने दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।” पर अपनी टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया था कि,
“Two days? मात्र २ दिन?? आज़ाद को १४ दिन की जेल हुई थी .. क्यूँ? संविधान हाथ में लेकर घूमने के? वाह री न्याय व्यवस्था ????????”
Advertisment
इस पर अमीश देवगन ने हिंदी की अशुद्धियों की भरमार करते हुए उत्तर दिया,
“सुना था ज्ञान बाटने से बढता है पर ......... आप दुष्प्रचार में Phd हो गयी हैं ।”