व्यवस्था लाचार हो चुकी है, मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो - राहुल

author-image
hastakshep
28 Apr 2021
व्यवस्था लाचार हो चुकी है, मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो - राहुल

नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2021. कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona) देश भर में कहर बरपा रही है (Corona virus In India), सिस्टम फेल है (System failed) और सिस्टम का मुखिया चैन से वायलिन बजा रहा है। इस बीच देश भर में बढ़ते कोरोना के मामलों से हर तरफ मायूसी ही नजर आ रही है, हर दिन बीमारी से अपनों को लोग खो रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हम कोरोना की काली अंधी में फंस गए हैं और व्यवस्था लाचार हो चुकी है (The system is helpless), इसलिए देशवासियों को परस्पर सहयोग से इस विपत्ति को मात देकर घने अंधेरे से उजाले की तरफ आना है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करके देश की जनता से एक-दूसरे की मदद करने का आह्वाहन किया है।

राहुल गांधी ने एक-दूसरे की मदद का आह्वान करते हुए कहा

"एक- दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो।"



राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।









Subscribe