24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया सुजस मोबाइल एप
सुजस एप में सोशल मीडिया की सभी लिंक जैसे डीआईपीआर, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान सरकार को भी इस एप पर देखा जा सकता है। विभाग द्वारा जारी सजावटी व सभी विज्ञापन, सभी प्रकाशन, जिला दर्शन पुस्तिका, मासिक सुजस मैग्जीन भी इस एप पर उपलब्ध हैं।