Advertisment

नए सेना प्रमुख को अधीर रंजन की नसीहत “बोलें कम, काम ज्यादा करें”

author-image
hastakshep
12 Jan 2020
New Update
नए सेना प्रमुख को अधीर रंजन की नसीहत “बोलें कम, काम ज्यादा करें”

"Talk Less, Work More": Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury's Swipe At Army Chief

Advertisment

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने पर उनके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा (Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury took a swipe at Army Chief General Manoj Mukund Naravane this afternoon, over his statement on Pakistan-occupied Kashmir (PoK). ) और उन्हें सलाह देते हुए कहा, "वह बोलें कम और काम ज्यादा करें।"

श्री चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा,

"नए सेना प्रमुख जी संसद ने पहले ही वर्ष 1994 में पीओके को लेकर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर दिया था। सरकार कार्रवाई करने और निर्देश देने के लिए स्वतंत्र है। यदि आप पीओके पर कार्रवाई करने के लिए इतने ही इच्छुक हैं, तो मेरी सलाह है कि आप सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) और पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से बातचीत करें। कम बोलें, काम ज्यादा करें।"

Advertisment

जनरल नरवाने ने अपने हाल ही के साक्षात्कार में कहा था कि यदि संसद चाहे, तो भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

चौधरी ने इससे पहले तब विवाद को जन्म दे दिया था, जब उन्होंने लोकसभा में कहा था कि संसद जम्मू एवं कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को रद्द नहीं कर सकती है, क्योंकि प्रदेश का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में लंबित पड़ा हुआ है।

इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और अब लगता है कि उनके इस ट्वीट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक और मौका दे दिया है, जिसके माध्यम से पार्टी पीओके पर कांग्रेस के रुख को लेकर उसे निशाने पर ले सकती है।

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें