तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष
नई दिल्ली, 16 नवंबर 2020. बिहार विधानसभा चुनाव में मिली रहस्यमयी सफलता के बाद नीतीश कुमार ने आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
नीतीश कुमार को ‘मनोनीत’ मुख्यमंत्री बताते हुए तेजस्वी ने शुभकामनाएं दी हैं।
तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,
“आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं राजग के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगें।”
बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद का कोई भी नेता शपथ ग्रहण समरोह में भी शामिल नहीं हुआ था। राजद और वामपंथी पार्टियों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था।
राजद ने अपने अधिाकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है,
“राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करता है। बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है, जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें