Advertisment

यह कर्नल की बिलखती माँ को बताओ वह छप्पन इंच का सीना कहाँ है

author-image
hastakshep
18 Jun 2020
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने कहा हैदराबाद 'एनकाउंटर' स्पष्ट रूप से फर्जी प्रतीत होता है

नई दिल्ली, 18 जून 2020. सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju, retired judge of the Supreme Court) ने गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर रोष प्रकट करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना रोष प्रकट किया है।

Advertisment

श्री काटजू ने  अपने सत्यापित फेसबुक पेज पर लिखा,

“ज़रा मुल्क के रहबरों को बुलाओ

यह गलवान घाटी यह लाशें दिखाओ

Advertisment

यह कर्नल की बिलखती माँ को बताओ

वह छप्पन इंच का सीना कहाँ है”

इससे पहले कल 17 जून को हस्तक्षेप डॉट कॉम के संपादक अमलेन्दु उपाध्याय के साथ एक बातचीत में जस्टिस काटजू ने कहा था कि हमें समझना होगा कि चीन अब समाजवादी देश नहीं रह गया है और वह अब एक पूँजीवादी देश है और अपनी सरप्लस पूँजी को खपाने के लिए वह आक्रामक विस्तारवादी साम्राज्यवाद के रास्ते पर चल पड़ा है और पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि हमें राजनीति समझने के लिए पहले अर्थशास्त्र समझना होगा, तभी हम भारत-चीन संबंधों को समझ सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शीजिनपिंग के मधुर संबंधों से इस विवाद का हल निकल सकता है और दो राष्ट्राध्यक्षों की आपसी मित्रता दो देशों की विदेशनीति और कूटनीति पर भारी पड़ सकती है, जस्टिस काटजू ने कहा कि यह मसला डिप्लोमैसी से हल होने वाला नहीं है। तुष्टिकरण से काम नहीं चलेगा। एक स्टेज के बाद पूंजीवादी देश साम्राज्यवादी हो जाता है, इसलिए चीन को विस्तारवाद से हटाने की शक्ति अब चीन के नेताओं में भी नहीं है।

आप इस ">साक्षात्कार को इस लिंक पर सुन सकते हैं -



Advertisment
सदस्यता लें