Advertisment

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं का आंदोलन: जस्टिस काटजू बता रहे हैं कैसे पैदा होगा रोजगार

author-image
Guest writer
15 Feb 2023
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं का आंदोलन: जस्टिस काटजू बता रहे हैं कैसे पैदा होगा रोजगार

agitation movement

Advertisment

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं का आंदोलन

Advertisment

जस्टिस मार्कंडेय काटजू

Advertisment

भारत के उत्तराखंड में आजकल बेरोजगार युवा लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक होने पर आंदोलन कर रहे हैं, और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, और आंदोलन में गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisment
&pp=ygUVdXR0ZXJha2hhbmQgYWdpdGF0aW9u

Advertisment

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है

Advertisment
&t=17s&pp=ygUVdXR0ZXJha2hhbmQgYWdpdGF0aW9u

Advertisment
&pp=ygUVdXR0ZXJha2hhbmQgYWdpdGF0aW9u

लेकिन अगर कोई पेपर लीक न होता तो भी कितने उम्मीदवारों का चयन और नियुक्ति होती? 1000 में बमुश्किल एक, क्योंकि आवेदकों की तुलना में बहुत कम नौकरियां हैं।

भारत में रिकॉर्ड और बढ़ती हुई बेरोजगारी है।

देखें

(Why India Should Worry About Its Educated, but Unemployed, Youth

Unemployment in India has risen to its highest since the pandemic

Despite India's economic growth, few jobs and meagre pay for urban youth

Rising unemployment in India: A burden on the economy)

यहां तक कि इंजीनियर, एमबीए और एमएससी भी सफाईकर्मी की नौकरी के लिए आवेदन करते हैं

(Engineers, MBAs among 3,500 graduates seeking sweeper jobs in Tamil Nadu)

फरवरी 2019 में तमिलनाडु में सफाईकर्मियों की 14 नौकरियों के लिए कई इंजीनियरों और एमबीए समेत 4600 लोगों ने आवेदन किया था.

(4,600 engineers, MBAs apply for 14 sweepers' job in Tamil Nadu assembly)

मध्य प्रदेश में 738 वर्ग 4 (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) पदों के लिए 2 लाख लोगों ने आवेदन किया।

(More Than 2 Lakh Youth, Including MBA, Engineering Graduates Apply For Jobs Of Sweeper, Watchman)

यहां तक कि एम.टेक और पीएचडी धारक भी स्वीपर की नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं।

(Should India not be ashamed of itself when its M.Techs and PhDs apply for sweeper jobs?)

जब भी और जहां भी सेना की भर्ती होती है, युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है।

(Army recruitment rally attracts heavy rush)

(Dehat aspirants slog it out in recruitment rally)

तो यह स्पष्ट है कि युवा बेरोजगारी के नरक से निकलने के लिए सेना की तरह एक जोखिम भरी नौकरी करना पसंद करते हैं।

इसलिए जहां मुझे आंदोलनकारियों से सहानुभूति है, वहीं मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हमारे लोगों, खासकर हमारे युवाओं को अब गंभीरता से सोचना शुरू करना चाहिए कि कैसे एक शक्तिशाली, एकजुट जनसंघर्ष शुरू किया जाए, जिसकी परिणति एक क्रांति में होगी और एक राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था का निर्माण हो; जिसके तहत तेजी से औद्योगीकरण और आधुनिकीकरण हो, ताकि सभी को अच्छी आय, पौष्टिक भोजन, उचित स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा आदि के साथ नौकरी मिले और बेरोजगारी, जाति और सांप्रदायिकता जैसे हमारे बड़े अभिशापों का विनाश हो।

तेजी से औद्योगीकरण होने पर बड़े पैमाने पर नौकरियां सृजित होती हैं, लेकिन वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था गतिहीन है, या मंदी में भी है।

इसलिए अपने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हमें एक राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था बनानी होगी जिसमें तेजी से औद्योगीकरण और आधुनिकीकरण हो। यही हमारा राष्ट्रीय लक्ष्य होना चाहिए।

(लेखक भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश हैं।)

बढ़ती बेरोजगारी, पीएसयू का निजीकरण और युवाओं की भविष्य की भूमिका | hastakshep | हस्तक्षेप

Advertisment
सदस्यता लें