The country is in a bad condition from Corona, a record of more than 2.16 lakh cases were reported
Advertisment
नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2021. देश में कोरोना वायरस (Corona virus In India - कोविड-19) महामारी का प्रकोप (Corona virus (COVID-19) epidemic outbreak in the country) तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2.16 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए जबकि सक्रिय मामले बढ़ कर 15.63 लाख से अधिक हो गये।
Advertisment
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात तक विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,16,642 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 740 हो गयी है।
Advertisment
इस समय कितने हैं देश में कोरोना के सक्रिय मामले ? | How many active cases of corona are there in the country at this time?
Advertisment
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 91,711 और बढ़कर 15,63,588 हो गये हैं। इसी अवधि में 1,182 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,335 हो गयी है।
Advertisment
देश में घटी रिकवरी दर
Advertisment
देश में रिकवरी दर घटकर 87.79 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.94 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.22 फीसदी रह गयी है।
कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र अव्वल
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 7,990 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,20,060 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान 61,695 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख के पार 36,39,855 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 53,335 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29,59,056 हो गयी है तथा सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 59,153 तक पहुंच गया है।