/hastakshep-prod/media/post_banners/C9Riq8gF2NsAttoSI9SR.jpg)
The country's enemies are not improving, six detained for shouting 'Shoot traitors' on Delhi Metro
नई दिल्ली, 29 फरवरी 2020. दिल्ली पुलिस ने यहां राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को विवादित नारे लगाने के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली पुलिस के अनुसार,
"दोपहर करीब 12.30 बजे 'देश के गद्दारों को गोली मारो ...को' के नारों के साथ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारेबाजी की गई। हमने उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) वहां से हिरासत में लिया, जहां राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन पर उनसे पूछताछ की जा रही है।"
सूत्रों ने कहा कि छह व्यक्तियों ने उस वक्त मेट्रों के अंदर 'गद्दारों को गोली मारो' के नारे लगाए, जब वह स्टेशन से निकलने वाली थी और उतरने के बाद भी वह नारेबाजी करते रहे।
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा का दायित्व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
सूत्रों ने यह भी कहा कि छह व्यक्ति नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे।