हापुड़ में मजदूरों की मौत प्रशासनिक मिली भगत का परिणाम - वर्कर्स फ्रंट

hastakshep
05 Jun 2022
हापुड़ में मजदूरों की मौत प्रशासनिक मिली भगत का परिणाम - वर्कर्स फ्रंट

The death of laborers in Hapur is the result of administrative collusion - Workers Front

हापुड़ हादसे की न्यायिक जांच की मांग

लखनऊ, 5 जून 2022, हापुड़ के धौलाना में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में कल हुई दर्जनभर मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए वर्कर्स फ्रंट ने इसकी न्यायिक जांच कराने, इस घटना के दोषियों को सजा देने और मृत मजदूरों को पचास लाख और घायलों को दस लाख मुआवजा देने की मांग की है।

वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष दिनकर कपूर ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि यह कैसे सम्भव है कि पुलिस चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर संचालित हो रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री की प्रशासन को जानकारी न हो। ऐसे में इस घटना में प्रशासन की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता। इस घटना में इस बात की जांच होनी चाहिए कि किन अधिकारियों के आदेश से वहां फैक्ट्री संचालित की जा रही थी और जो भी दोषी हो उसे दण्ड़ित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दरअसल ऐसे खतरनाक कार्यस्थलों पर दुर्घटना रोकने के लिए जो नियम बनाए गए थे उन्हें योगी राज में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के नाम पर निष्प्रभावी बना दिया गया है, जिसने मजदूरों के जीवन को और असुरक्षित कर दिया है।

अगला आर्टिकल