The great grandson of the father of the nation told the new CDS General Bipin Rawat that he is the servant of the nation and not the government.
नई दिल्ली, 02 जनवरी 2020। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान लगातार अपनी बयानबाजियों के लिए विवादों में रहे पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत देश के नए सीडीएस नियुक्त हुए हैं, लेकिन पदभार संभालते ही वह फिर विवादों में हैं और अबकी बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने नए सीडीएस को बताया है कि वे राष्ट्र के नौकर हैं, सरकार के नहीं।
तुषार गांधी ने ट्वीट किया,
“नई सीडीएस ने सशस्त्र बलों को ‘ऑफिस में सरकार के लिए काम करने’ का आदेश दिया है। थैंक गॉड फील्ड मार्शल मानेकशॉ ने तत्कालीन सरकार के अधीन कार्यालय में होने से इनकार कर दिया।“
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,
“नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने सशस्त्र बलों से कहा है कि वे कार्यालय में सरकार के लिए काम करें। ‘उन्हें यह याद दिलाने की जरूरत है कि वह रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति के सेवा करते हैं और बदले में राष्ट्र की, सरकार की नहीं।“
The new Chief of Defence Staff has told the armed forces to ‘work for government in office’ he needs to be reminded that he serves the Supreme Comander of Defence Forces the President and in turn the Nation not the Government in Office.
— Tushar (@TusharG) January 2, 2020
The new CDS has ordered the armed forces to ‘work for Government in Office’. Thank God Field Marshall Manekshaw refused to be subservient to the then Government in Office.
— Tushar (@TusharG) January 2, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें