The important decision of Joe Biden as President, US will join WHO again
नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) में पुन: शामिल होने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रपति की शपथ लेते ही जो बाइडेन ने पलटे ट्रंप के फैसले
जो बाइडेन ने बुधवार को देश के 46वें राष्ट्रपति की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही उन पूर्ववर्ती समझौतों को वापस लेने की घोषणा की , जिसका निर्णय पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले वर्ष की शुरुआत में लिया था।
इससे पहले जुलाई में जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में कहा था कि जब वह सत्ता में आएंगे तो पहले ही दिन में डब्ल्यूएचओ में शामिल होंगे और विश्व पटल पर नेतृत्व को बहाल करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार इस सप्ताह के अंत में डब्ल्यूएचओ की वार्षिक बैठकों में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रपति ने देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फौसी को चुना है।
उल्लेखनीय है कि ट्रम्प और उनके प्रशासन ने डब्ल्यूएचओ से निरंतर दूरियां बनाई थी। विशेषज्ञों और डेमोक्रेट्स ने इसकी आलोचना की थी कि ट्रम्प प्रशासन कोविड-19 (COVID-19) की प्रतिक्रिया के दुरुपयोग के लिए दूसरों पर दोष मढ़ रहे हैं।