The Left will not clap, lota and thali, because rioters have been using it to provoke riots.
लखनऊ, 22 मार्च 2020. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि वामपंथी दलों के कार्यकर्ता ताली, लोटा और थाली नहीं बजायेंगे, क्योंकि दंगाई दंगे भड़काने को इस का इस्तेमाल करते रहे हैं।
भाकपा के राज्य सचिव डॉ. गिरीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि
“हम वामपंथियों ने सारे प्रोग्राम रद्द करने और एकाकी रहने के निर्देश पहले ही सारे कार्यकर्ताओं को जारी कर दिये थे। हम सब ऐसा कर भी रहे हैं।
22 मार्च यानी आज भी हम घरों में रह कर ही अटेंशन की स्थिति में खड़े होकर उन सभी को सेल्यूट करेंगे जो कोरोना की रोकथाम में लगे हैं।
शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत की पूर्व संध्या है आज। अतएव उनको भी सेल्यूट पेश करेंगे।
हम ताली, लोटा और थाली नहीं बजायेंगे। क्योंकि दंगाई दंगे भड़काने को इस अपवित्र विधा का इस्तेमाल करते रहे हैं।
इसके अलाबा हम हर तरह के बेरोजगार बने व्यक्तियों और तमाम गरीबों को जरूरी सामान मुफ्त दिलाने को आवाज उठाते रहेंगे। जय हिंद। लाल सलाम। जय भीम।”.
यह भी पढ़ें –