Advertisment

गणतंत्र को सत्ता वर्ग ने सबसे बड़ा मजाक बना दिया है। आम लोगों के लिए न कानून का राज है, न संविधान कहीं लागू है

author-image
hastakshep
26 Jan 2020
मकर संक्रांति : पूर्वी बंगाल के किसानों के लिए वास्तू पूजा का अवसर

The RULING CLASS has made the Republic the biggest joke.

Advertisment

Neither the rule of law nor the constitution is applicable to common people.

आज गणतंत्र दिवस है। अपने बचपन में 15 अगस्त और 26 जनवरी साठ के दशक में जिस जोश से मनाया करते थे हम, जिस तरह कागज पर रंग से तिरंगा बनाकर डंडे पर टांगकर जुलूस में शामिल हो जाया करते थे, सत्तर के दशक से वह जोश कहीं नहीं दिखता।

साठ के दशक से ही मोहभंग का सिलसिला शुरू हो गया। आज शिक्षा, रोज़गार और बुनियादी जरूरतों सेवाओं से वंचित युवाजनों में किसानों से भी ज्यादा आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। हम प्रेरणा अंशु के फरवरी अंक में इस पर चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment

समझ में नही आता कि किस तरह, कैसे और किसे गणतंत्र दिवस की बधाई (Happy republic day) दें।

गणतंत्र को सत्ता वर्ग ने सबसे बड़ा मजाक बना दिया है। आम लोगों के लिए न कानून का राज है, न संविधान कहीं लागू हैं, न आजादी है, न गणतंत्र, न मानवाधिकार।

सत्तर के दशक में छात्रों और युवाजनों ने पहलीबार देश के सामंती और पूंजीवादी चरित्र और ढांचे को बदलने के लिए राजनीतिक लड़ाई की शुरुआत की थी। पत्रकारिता, लघुपत्रिका आंदोलन और साहित्य संस्कृति के क्षेत्र में हमारी पीढ़ी बहुत ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ इस आंदोलन में सक्रिय रही है।

Advertisment

किसानों के आंदोलन औपनिवेशिक काल से आदिवासियों की अगुवाई में लगतार दो सौ सालों से जारी थी बुनियादी परिवर्तन के लिए, सामन्तवाद और पूंजीवाद के अंत के लिए। मजदूर आंदोलन उन्नीसवीं सदी में तेज से तेज होती रही।

इस सबके बावजूद अस्सी के दशक से इंदिरा गाँधी के राजकाज के दौरान संघ परिवार की जुगलबंदी से देश का हिन्दुत्वकरण शुरू हो गया, जिसकी आड़ में यह गणतंत्र भारत मुकम्मल कारपोरेट हिन्दू राष्ट्र बना दिया गया, जहां आज का सच नरसंहारी मुक्तबाजार है। ग्लोबीकरण, उदारीकरण और निनिकर्ण, कारपोरेट राज के खिलाफ न किसानों, न मजदूरों और न ही छात्र युवा जनों ने 1991 से अब तक कोई प्रतिरोध किया है।

नागरिकता कानून, शर्म कानून और आधार कानून बुनियादी आर्थिक सुधार हैं, जिन्हें हम हिंदुत्व का एजेंडा (Hindutva agenda) मान रहे हैं। कारपोरेट एजेंडा (Corporate agenda) मानने की समझ अभी बनी नहीं है। हम हिंदुत्व का विरोध (Opposition to Hindutva) कर रहे हैं और इसी से हिंदुत्व मजबूत हो रहा है।

Advertisment

हम कारपोरेट, सामंती, पूंजीवादी सत्ता वर्ग और नरसंहारी राष्ट्र के खिलाफ न बोल पा रहे हैं, न लिख पा रहे हैं। प्रतिरोध का सवाल तो उठा ही नहीं है। इससे हिंदुत्व और हिन्दू राष्ट्र और उसकी याद में कारपोरेट कुलीन एकाधिकार लगातार मजबूत और निरंकुश हो रहा है, जो असल में फासीवाद है।

छात्र और युवा आंदोलन शहरों में है, गावँ पर उसका कोई असर नही है। नागरिक अब धर्मांध हिन्दू है जो सत्ता वर्ग का गुलाम है, जो किसी आंदोलन में नहीं है।

मुसलमान औरतों के शाहीन बाग आंदोलन से ये हालात नहीं बदलने वाले हैं। जब तक न हम धर्मांध हर नागरिक को गणतंत्र के पक्ष में खड़ा नहीं कर सके। उन्हें न संविधान, न कानून, न राजकाज और न ही विटी निर्माण और अर्थ व्यवस्था के बारे में कुछ मालूम है।

Advertisment
गणतंत्र की लड़ाई को हमने मुसलमानों की लड़ाई बना दिया है।

इस लड़ाई में किसानों, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों और हिन्दू आम लोगों और औरतों की भागीदारी के बिना हम हिन्दुत्व और हिन्दू राष्ट्र को ही हिन्दुत्व के विरोध के नाम पर मजबूत कर रहे हैं। यह राजनीतिक बदलाव कतई नहीं, अंततः हिंदुत्व की ही राजनीति है और हिंदुत्व की राजनीति से हम हिन्दुत्व का प्रतिरोध नहीं कर सकते, जो मुक्तबाजार और कारपोरेट दोनों हैं।

पलाश विश्वास

Advertisment
सदस्यता लें