The situation of weaver society is pathetic due to lockdown
मऊ 22 अप्रैल 2020। सामाजिक कार्यकर्ता रिहाई मंच नेता मोहम्मद क़ासिम अन्सारी ने कहा कि बुनकर समाज काफी दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहा है इसलिए उनके बुनकर कार्ड एवं पासबुक पर ही राशन की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि बुनकर समाज पहले से ही काफी दयनीय स्थिति में जीवन जी रहा था। लॉक डाउन ने उनकी कमर पूरी तरह से तोड़ के रख दी है। सरकार को चाहिए कि बुनकर समाज का ख्याल रखे। जो समाज पूरी दुनिया के तन को ढकने का काम करता है वो आज भुखमरी का शिकार है। सरकार को चाहिए कि उनके लिए बुनकर कार्ड एवं पासबुक पर ही उनके लिए भी राशन की व्यवस्था की जाए।
अन्सारी ने कहा कि आज भी 70% बुनकरों के पास राशन कार्ड नहीं है। जो काफ़ी दयनीय स्थिति में है। उनका ध्यान रखना केंद और प्रदेश सरकार की ज़िम्मेदारी है।