Advertisment

बैंक हड़ताल को ट्रेड यूनियन काउंसिल ने दिया समर्थन

author-image
hastakshep
13 Dec 2021
बैंक हड़ताल को ट्रेड यूनियन काउंसिल ने दिया समर्थन

Advertisment

The trade union council supported the bank strike

Advertisment

रायगढ़, 13 दिसंबर 2021. सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के लिए संसद में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल (banking law amendment bill) लाया जा रहा है। इस बिल का कड़ा विरोध करते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) ने दिनांक 16 एवं 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

Advertisment

राष्ट्रीय ट्रेडयूनियनों, अर्थशास्त्रियों, समाजशास्त्रियों, प्रबुद्ध जनों एवं जनसंगठनों ने "बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल" को देश की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग सिस्टम एवं आम जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए इस पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

Advertisment

उन्होंने इसे जन विरोधी और देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने वाला बिल बतलाया है।

Advertisment

ट्रेड यूनियन कौंसिल रायगढ़ ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के दिनांक 16 एवं 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्ण समर्थन देते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि सरकार बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल पर पुनर्विचार कर देश की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने तथा जन हित में आवश्यक निर्णय ले।

Advertisment

ट्रेड यूनियन कौंसिल रायगढ़ के अध्यक्ष गणेश कछवाहा, उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ,जिला रायगढ़), सचिव -साथी श्याम जयसवाल मंडलीय उपाध्यक्ष, बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसियेशन, रायगढ़ सहसचिव - साथी अनिता नायक अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला रायगढ़। साथी खगेश पटेल सचिव एम आर एसोसियेशन रायगढ़कोषाध्यक्ष - साथी सुनील मेघमाला ,बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसियेशन,रायगढ़ साथी रवि गुप्ता विष्णु यादव छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ काजल विश्वास,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला रायगढ़। सह कोषाध्यक्ष - साथी प्रवीण तंबोली,सचिव बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसियेशन,रायगढ़ , साथी एस बी सिंह अध्यक्ष साथी खगेश पटेल एमआर एसोसियेशन रायगढ़ साथी मोहम्मद शमीम, डी के सिह लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन आदि संगठनों ने ट्रेड यूनियन कौंसिल रायगढ़ ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के दिनांक 16 एवं 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्ण समर्थन करते हुए समस्त साथियों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

Advertisment
सदस्यता लें