The United States has reported 600,000 COVID-19 cases, with the death toll reaching 25,000.
नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2020 : अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बरप रहा है, वहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है, जबकि इस महामारी के चलते अमेरिका में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएएसई) ने इस बात की जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, “देश में स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 6.50 बजे (2250जीएमटी) तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,02,989 रही, जबकि महामारी के चलते 25,575 लोगों की मौत हो चुकी है।”
न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी सबसे ज्यादा प्रभावित | New York and New Jersey most affected
आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका के सबसे प्रभावित राज्य (States most affected by coronavirus infection) न्यूयॉर्क स्टेट में कुल 10,834 मौतों सहित अकेले 2,02,630 मामले सामने आए हैं। इसके बाद न्यूजर्सी 68,824 मामलों सहित कुल 2,805 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में शामिल हैं।
The United States has reported 600,000 COVID-19 cases, with the death toll reaching 25,000. The IMF projects that the global economy will shrink 3% in 2020 and suffer the worst recession since the Great Depression of the 1930s pic.twitter.com/6GvFyG9KjM
— China Xinhua News (@XHNews) April 15, 2020