Advertisment

सोनभद्र बना मजदूरों की कब्रगाह - दिनकर

author-image
hastakshep
07 Jan 2020
सोनभद्र बना मजदूरों की कब्रगाह - दिनकर

ओबरा ‘सी‘ में दुर्घटना स्थल का दौरा किया. Visited the crash site in Obra 'C'

Advertisment

मजदूरों की जीवन सुरक्षा के नहीं हो रहे इंतजाम. There are no arrangements for the life security of the workers

12 जनवरी को सम्मेलन में उठेगा मजदूरों की जीवन सुरक्षा का सवाल

ओबरा, सोनभद्र, 7 जनवरी 2020, उत्तर प्रदेश का दूसरा बड़ा औद्योगिक केन्द्र (Second largest industrial center in Uttar Pradesh) सोनभद्र मजदूरों की कब्रगाह में तब्दील हो गया है। मजदूरों की जीवन सुरक्षा के लिए दिए उच्च न्यायालय के आदेश, शासनादेश व जिला श्रम बंधु की बैठक (District Shram Bandhu's Meeting) में लिए निर्णयों का भी अनुपालन उद्योगों में नहीं कराया जा रहा है। ओबरा की निर्माणाधीन ‘सी‘ परियोजना में हुई दुर्घटना (Accident in 'C' project under construction of Obra,) में मृत व घायल किसी मजदूर का निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण (Registration in labor welfare board) नहीं था। लगातार इस पर अपर श्रमायुक्त के आदेशों को लागू नहीं किया जा रहा है।
Advertisment
यह बयान आज ओबरा सी प्लांट में हुई दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद श्रम बंधु व वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने जारी किया।

उन्होंने घटना का निरीक्षण करने आयी सहायक निदेशक कारखाना श्वेता वर्मा व दुशान व ओबरा तापीय परियोजना के मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों से भी अपनी आपत्ति दर्ज करायी।

श्री कपूर ने कहा कि सोनभद्र जनपद की अनपरा तापीय परियोजना में तो जंगल राज कायम हो गया है। मजदूरों की जिदंगी को कीड़े मकोड़े की हालत में पहुंचा दिया गया है। एक साल में कई दुर्घटनाओं में मजदूर मर चुके हैं या घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते। यदि जसपाल सिंह को सेफ्टी बेल्ट दी होती तो उसकी जान बच जाती। ओबरा में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सभी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए। हिण्डालकों तक में पिछले वर्ष राजेश सोनी से लेकर कई मजदूर मरे और कई बुरी तरह घायल हो चुके है। शीध्र ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उ0 प्र0 शासन को भेजी जायेगी और यदि तब भी कार्यवाही नहीं हुई तो मजदूरों की जीवन सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका डाली जायेगी।

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को पिपरी नगर पंचायत सभागार में आयोजित ठेका मजदूर यूनियन के जिला सम्मेलन में सोनभद्र के मजदूरों के जीवन सुरक्षा का सवाल प्रमुख सवाल बनाया जायेगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्वराज अभियान के राष्ट्रीय नेता अखिलेन्द्र प्रताप सिंह होंगे। उन्होंने मजदूरों से इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की अपील की।

Advertisment
Advertisment
Subscribe