This doctor become sentimental on Modi’s call to light a lamp, writes a poem
नई दिल्ली, 05 अप्रैल 2020. यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर मुकेश कुमार (Plastic and Cosmetic Surgeon Doctor Mukesh Kumar of Yashoda Super Specialty Hospital Kaushambi Ghaziabad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रात्रि 9 बजे नौ मिनट दीया जलाने के आह्वान को (#9baje9minute) इस विपदा के समय में पूरी तरह से उलझे हुए एवं निरउत्साहित लोगों के दिल में उम्मीद की किरण जगाने वाली लौ का नाम दिया है।
डॉ. मुकेश कुमार का कहना है कि ऐसे में जब सब लोग मिलकर के दिया जलाएंगे तो उनमें विपत्ति में एक साथ मिलकर परेशानी को झेलने एवं उससे लड़ने की क्षमता का विकास होगा।
डॉ मुकेश कुमार द्वारा रचित कविता :
महादेव के त्रिनेत्र सा,
चमकेगा एक ध्रुवतारा !!
जगमग होगी हिंद की धरा,
चारों ओर उजियारा!!
हिंदू मुस्लिम की जीत यह,
नहीं किसी की है पराजय !!
मनोविज्ञान के अबूझ मंत्र से, अवसादों पर कर विजय !!
सुन ले जयचंद मीर जाफर,
सदा तुम्हारा हार हुआ !!
विषाणु की क्या बिसात,
जब रक्तबीज का भी संहार हुआ!!
दीप जलेंगे, दिए जलेंगे,
नहीं कहीं अंधकारमय!!
देश के दुश्मन बोल पड़ेंगे,
तमसो मा ज्योतिर्गमय,
तमसो मा ज्योतिर्गमय ।।
यह भी पढ़ना न भूलें
#9baje9minute : पहले से ही हम घोर संकट में हैं तब मोदीजी एक नया संकट जानबूझकर क्यों पैदा किया गया है
अगर मोदी सरकार का लक्षित राजनीतिक निवेश सफल रहा, तो स्वास्थ्य कर्मचारियों के बुरे दिन शुरू हो जाएंगे
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें