/hastakshep-prod/media/post_banners/mMBiBJwfxilEk2Y1FVY7.jpg)
ब्रेकिंग : आज भारत की टॉप हेडलाइंस
Top headlines of India today. Today’s big news 09 May 2022
केंद्र सरकार देशद्रोह कानून पर पुनर्विचार को तैयार, SC में कहा- तब तक इससे जुड़े मामलों की सुनवाई लंबित रखी जाए
केंद्र ने सरकार ने आईपीसी की धारा 124A (#sedition) की फिर से जांच करने और उस पर फिर से विचार करने का फैसला किया है. केंद्र ने सर्वोच्च न्यायलय से सरकार द्वारा किए जाने वाले पुनर्विचार की कवायद का इंतजार करने का आग्रह किया।
जेईई मेंस और एडवांस की परीक्षाओं के लिए शिक्षा मंत्रालय ने गठित किया नया बोर्ड
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेंस और जेईई एडवांस के लिए एक 19 सदस्यीय बोर्ड गठित किया है। आईआईटी व इंजीनियरिंग के अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाले एग्जाम 'जेईई' के आयोजन के लिए बोर्ड गठन है। बोर्ड के चेयरमैन आइआइटी मद्रास के पूर्व निदेशक प्रोफेसर भास्कर रामामूर्ति हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक जेईई मेंस व जेईई एडवांस की प्रक्रिया और बेहतर एवं पारदर्शी बनाने के लिए जेईई बोर्ड का गठन किया गया है। जेईई के इस शीर्ष बोर्ड में कुल 19 सदस्य होंगे।
पश्चिम रेलवे के ओवरहेड तार टूटे, ट्रेनें ठप
बोरीवली स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार टूट जाने के बाद उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं।
जस्टिस धूलिया, जस्टिस परदीवाला ने सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में शपथ ली
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जमशेद बी परदीवाला ने सोमवार को शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
गंभीर 'चक्रवाती तूफान' में तब्दील हुआ असानी, इन राज्यों में अगले 4 दिन बारिश के आसार, अलर्ट पर तीन राज्य
बंगाल की खाड़ी में आया तूफान असानी रविवार को तेज होकर चक्रवात में बदल गया है। इस तूफान की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि चक्रवाती तूफान 'असानी' के अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है। हालांकि, चक्रवात के तटीय क्षेत्र से टकराए बिना अगले हफ्ते तक कमजोर पड़ने की भी संभावना है।
गैंगस्टर विकास दुबे की संपत्ति कुर्क
उत्तर प्रदेश सरकार ने मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे और उनके रिश्तेदारों की 67 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडा लगाने का मामला, पन्नू के खिलाफ केस दर्ज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रविवार को विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लटके मिलने के मामले में पुलिस ने इस मामले में सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है।
शाहीन बाग विध्वंस ड्राइव
कथित अवैध निर्माण ढहाने के लिए पुलिस साथ लेकर पहुंचे एमसीडी अधिकारी। बुलडोजर के सामने बैठे लोग।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने लखीमपुर हिंसा कांड में 4 आरोपियों को बेल देने से इनकार किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने अक्टूबर 2021 के लखीमपुर हिंसा कांड में चार आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया।
यूजीसी का सुझाव, विश्वविद्यालय चाहें तो पीएचडी वायवा टेस्ट ऑनलाइन माध्यमों से ले सकते हैं
कोरोना का कहर कुछ कम होने पर देश भर के विश्वविद्यालय ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर चुके हैं। हालांकि कुछ क्रियाकलापों के लिए ऑनलाइन माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों को आवश्यक सुझाव दिए हैं कि उच्च शिक्षा में एमफिल और पीएचडी का वायवा भी ऑनलाइन लिया जा सकता है।
न्यूयॉर्क की गवर्नर कोरोना पॉजिटिव
अमेरिका में न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि वह कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।