Advertisment

#ब्रेकिंग: आज भारत की टॉप हेडलाइंस। आज की बड़ी खबरें | 13 दिसंबर 2021

author-image
hastakshep
13 Dec 2021
#ब्रेकिंग: आज भारत की टॉप हेडलाइंस। आज की बड़ी खबरें | 13 दिसंबर 2021

Advertisment

अगर पीएम का ट्विटर अकाउंट हैक हो सकता है तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा : अधीर रंजन चौधरी

Advertisment

कांग्रेस ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की जा सकती है तो आम आदमी के ट्विटर अकाउंट की सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। लोकसभा में शून्यकाल में यह मसला उठाते हुए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के अकाउंट से रविवार को कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी तो ऐसे में आम लोगों के ऐसे अकाउंट की सुरक्षा किस प्रकार की जा सकती है।

Advertisment

शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ याचिका पर विचार करने से सर्वोच्च न्यायालय का इनकार

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी उनके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद दर्ज मामलों में गिरफ्तारी पर रोक के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।

Advertisment

दिल्ली महिला आयोग का सीबीएसई को नोटिस, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आए महिला-विरोधी अनुच्छेद प्रश्न का किया विरोध

Advertisment

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीबीएसई को नोटिस जारी कर 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रकाशित एक महिला-विरोधी अनुच्छेद पर नाराजगी व्यक्त की है। आयोग ने आपत्तिजनक अनुच्छेद का संज्ञान लिया, जिसमें लेखक ने कहा है कि, महिलाओं में स्वतंत्रता और समानता में वृद्धि के कारण बच्चों में अनुशासनहीनता बढ़ गई है।

Advertisment
'मक्के की रोटी और सरसों का साग' के साथ होगा मिस यूनिवर्स हरनाज का घर लौटने पर स्वागत

मिस यूनिवर्स 2021, हरनाज संधू जब अपने गृहनगर चंडीगढ़ वापस आएंगी तो उनके माता-पिता उन्हें 'मक्के की रोटी और सरसों का साग' खिलाएंगे।

ओमिक्रॉन का प्रकोप : केजरीवाल ने कहा, जरूरत पड़ी तो प्रतिबंध लगाएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

पीएम मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, बोले, 'यहां तो एक ही सरकार है वो सरकार है बाबा की'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण (Kashi Vishwanath Dham inaugurated) किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बनारस के लोगों पर शक करते थे। कहते थे कि ये कैसे होगा, वो कैसे होगा। बनारस पर आरोप लगाए जा रहे थे। लेकिन उनको पता नहीं था कि काशी तो अविनाशी है। काशी में तो एक ही सरकार है वो सरकार है बाबा की।

पूर्वी चीन तट पर मालवाहक जहाज के डूबने से नौ की मौत, दो लापता

पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के यांताई शहर के तट पर एक मालवाहक जहाज के डूबने से नौ चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है।

आईआईटी दिल्ली ने नई किट विकसित की, नब्बे मिनट में होगी ओमिक्रॉन की पहचान

आईआईटी दिल्ली ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान करने वाली एक नई किट विकसित की है। आईआईटी दिल्ली द्वारा कोरोना के ओमिक्रॉन संस्करण की पहचान के लिए यह जांच प्रणाली आरटी पीसीआर पर आधारित है। इस किट की विसेष बात यह है कि जहां कोरोना के नए और तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरीएंट की पहचान करने में अभी तीन दिन से अधिक का समय लगता है, वहीं आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित की गई इस प्रणाली के द्वारा महज 90 मिनट के अंदर ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित व्यक्ति की पहचान (Identification of a person suffering from Omicron variant) की जा सकेगी।

पैर की चोट के कारण सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट से हुए बाहर, प्रियांक पांचाल भारतीय टीम में शामिल

दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है। हाल ही में टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि रोहित को मुंबई में अभ्यास करते हुए चोट लगी है, जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

2021 के अंत तक भारत में पॉडकास्ट यूजर्स होंगे 95 मिलियन : रिपोर्ट

एक नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 2020 में 71 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ताओं से 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस साल के अंत तक भारत में पॉडकास्ट मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 95 मिलियन हो जाएगी।

Topics : Give me the local news, latest news headlines for today, breaking news today, today latest newspaper, local news haedlines, current news events in this week, अब तक की बड़ी ख़बरें,evening Headlines, breaking news in Hindi, top news, Aaj ki news, Today’s Trending news, Today’s viral news, Top 10 news, आज की ट्रेंडिंग न्यूज़, आज की वायरल न्यूज़, मॉर्निंग हेडलाइंस, ब्रेकिंग न्यूज़,इंडिया न्यूज़, टॉप न्यूज़, HASTAKSHEP, टॉप 10 न्यूज़रात्रि, समाचार संध्या, आकाशवाणी, news on air, AAj Tak news, news headlines in Hindi for school assembly.

Advertisment
सदस्यता लें