#ब्रेकिंग: आज भारत की टॉप हेडलाइंस। आज की बड़ी खबरें | 23 दिसंबर 2021

author-image
hastakshep
23 Dec 2021
#ब्रेकिंग: आज भारत की टॉप हेडलाइंस। आज की बड़ी खबरें | 23 दिसंबर 2021

ओमिक्रॉन : क्रिसमस से पहले महाराष्ट्र सरकार  ने जारी किए नए कोविड दिशानिर्देश

 महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या और 65 ओमिक्रॉन संक्रमितों के बीच राज्य सरकार ने क्रिसमस के आगामी त्योहार के लिए गुरुवार को नए निर्देश जारी किए।

कोरोना का बढ़ता संक्रमण : यूपी में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर सख्ती

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे प्रसार को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर नियंत्रण रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सजगता तथा सतर्कता का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं क्रिसमस तथा नव वर्ष की भीड़ को भी नियंत्रण में रखने का निर्देश दिया है।

डब्ल्यूएडीए ने एनडीटीएल की मान्यता बहाल की

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (डब्ल्यूएडीए) ने राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) की मान्यता बहाल कर दी है और इस निर्णय से भारत को खेल में बेहतर वैश्विक मानकों को हासिल करने में मदद मिलेगी।

प्रियंका गांधी की मांग-राम मंदिर ट्रस्ट की धनराशि के दुरूपयोग की जांच का सर्वोच्च न्यायालय को आदेश देना चाहिए

अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट जमीन की ब्रिकी में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उच्चत्तम न्यायालय से जमीन अधिग्रहण तथा इसकी बिक्री की न्यायिक जांच के आदेश दिए जाने की मांग की है।

गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारे यहां गाय की बात करना, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है।

ओमिक्रॉन : केंद्र सरकार ने राज्यों को पांच-स्तरीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी

ओमिक्रॉन के प्रकोप (Omicron's Wrath) के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी कि वे अपने बचाव अभियान को कम न होने दें। राज्यों से कहा गया है कि वो कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी तैयारी बनाए रखें तथा नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर पांच गुना रणनीति का पालन करें।

अयोध्या में कथित जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मायावती बोलीं, 'सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में हो जांच'

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि अयोध्या में अधिकारियों-नेताओं व उनके रिश्तेदारों के नाम पर हुई जमीन खरीदी की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में ही पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में विस्फोट, दो लोगों की मौत

पंजाब के लुधियाना शहर के जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

तीन दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रम से दूर रहेंगे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गुरुवार को एक बार फिर से संयुक्त रैली होनी थी। इसी बीच कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सपा मुखिया एहतियात के तौर तीन दिनों तक किसी सार्वजनिक कार्यक्रम हिस्सा नहीं लेंगे।

क्रिसमस के बाद दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना : मौसम विभाग

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26, 27 और 28 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

60,000 करोड़ रुपये के पर्ल्स पोंजी घोटाले में सीबीआई ने 11 और लोगों को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 60,000 करोड़ रुपये की पर्ल पोंजी घोटाला मामले में कारोबारियों और पर्ल्स समूह के कर्मचारियों समेत 11 और लोगों को गिरफ्तार किया है।

हॉकी रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम ने तीसरे और महिला टीम ने नौवें स्थान पर किया कब्जा

टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की टीम के लिए ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतना और महिला टीम के लिए चौथे स्थान पर रहना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे भारत को वर्ष के अंत में हॉकी रैंकिंग में चार दशकों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है।

अमेरिका में जनवरी से मार्च के बीच ओमिक्रोन के 14 करोड़ मामलों का अुनमान

अमेरिका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन इस समय काफी प्रभावी होता जा रहा है और एक अनुमान के अनुसार जनवरी से मार्च के बीच इसकी वजह से 14 करोड़ लोग संक्रमित होंगे लेकिन उनके लक्षण गंभीर नहीं होंगे।

Topics : Give me the local news, latest news headlines for today, breaking news today, today latest newspaper, local news haedlines, current news events in this week, अब तक की बड़ी ख़बरें,evening Headlines, breaking news in Hindi, top news, Aaj ki news, Today’s Trending news, Today’s viral news, Top 10 news, आज की ट्रेंडिंग न्यूज़, आज की वायरल न्यूज़, मॉर्निंग हेडलाइंस, ब्रेकिंग न्यूज़,इंडिया न्यूज़, टॉप न्यूज़, HASTAKSHEP, टॉप 10 न्यूज़रात्रि, समाचार संध्या, आकाशवाणी, news on air, AAj Tak news, news headlines in Hindi for school assembly.

Subscribe