/hastakshep-prod/media/post_banners/ovKWraH8t1Bi0nUn7SSr.jpg)
ब्रेकिंग : आज भारत की टॉप हेडलाइंस
Top headlines of India today. Today’s big news 24 May 2022
भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बर्खास्त
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को दो महीने पुरानी भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल से आज बर्खास्त कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया,
“आम आदमी पार्टी का जन्म ईमानदार सिस्टम कायम करने के लिए हुआ है... अरविंद केजरीवाल जी ने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे कोई अपना हो या बेगाना.
स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलते ही तुरंत बर्खास्त किया...साथ ही FIR के आदेश दिए”
वाम दलों की मांग, सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर सभी अधिभार, उपकर वापस ले
देश में बढ़ती बेरोजगारी और पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ वाम दलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बिहार में 25 से 31 मई तक सघन आंदोलन अभियान चलेगा और 31 मई को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन, धरना कार्यक्रम होंगे।
केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, तीन दिन की मुफ्त सवारी की घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इंद्रप्रस्थ डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अगले तीन दिनों के लिए इन बसों में मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आईएसबी के छात्र जांच के घेरे में : भाकपा
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के. नारायण ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 मई को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) हैदराबाद के दौरे से पहले अधिकारी आईएसबी के छात्रों पर निगाह रख रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
रविवार से दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार शाम तक जारी रहा जिससे राजधानीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक आशंका'
उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान में हाल की गर्मी की लहर पर विशेष रूप से नजर रखने वाले और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को मापने वाले एक एट्रिब्यूशन अध्ययन में कहा गया है कि लंबे समय तक लू चलने की संभावना 30 गुना अधिक है।
भारत में कोविड के 1,675 नए मामले मिले, 31 की मौत
भारत में मंगलवार को 1,675 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 2,022 संक्रमणों के मुकाबले कम थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है।
न्यायमूर्ति सबीना बनीं हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश
भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की वरिष्ठतम न्यायाधीश श्रीमती न्यायमूर्ति सबीना को उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उनका कार्यकाल हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक के 25 मई, 2022 को अवकाश ग्रहण करने के फलस्वरूप प्रभावी हो जायेगा।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन : स्वास्थ्य रिकॉर्डों के रखरखाव के लिये संशोधित ‘आभा’ मोबाइल एप्लीकेशन लाँच
अपनी प्रमुख योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएएम) के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) मोबाइल एप्लीकेशन के संशोधित संस्करण को लॉन्च करने की घोषणा की है।
आभा एप्प को पहले एनडीएचएम हेल्थ रिकॉर्ड्स एप्प के नाम से जाना जाता था, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे चार लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
नवीन पटनायक ने स्कूलों में शुरू किया 'ओलंपिक वैल्यू शिक्षा' कार्यक्रम
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज 90 स्कूलों में ओलंपिक वैल्यू शिक्षा कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुआत की। यह कार्यक्रम राउरकेला और भुवनेश्वर के स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया : न्यू साउथ वेल्स सिंगल यूज प्लास्टिक बैग पर बैन लगाएगा
ऑस्ट्रेलिया का न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) सिंगल-यूज प्लास्टिक बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।
न्यूयॉर्क शहर में आपातकाल की घोषणा
अमेरिका में शिशु फामूर्ला आपूर्ति की कमी के कारण न्यूयॉर्क शहर ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री सुगा ने पीएम मोदी से की मुलाकात
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदा सुगा ने मंगलवार को टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
फ्रेंच ओपन : चोट से वापसी कर मेदवेदेव ने बैगनिस को हराया
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने मंगलवार को पेरिस में फ्रेंच ओपन के शुरुआती दौर में अर्जेंटीना के फेसुंडो बैगनिस को 6-2, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।